Himachal Pradesh News: उत्तर रेलवे ने विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के 10 स्टॉपेज खत्म कर दिए हैं।
इससे कालका से शिमला की ओर आने वाली ट्रेन 15 मिनट पहले पहुंच सकेगी। इन स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इन स्टेशनों को खत्म करने का फैसला किया है।
उत्तर रेलवे का कहना है कि ट्रेन का समय कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, सुबह 3:45 बजे कालका से शिमला जाने वाली ट्रेन 52457 अब कनोह, कैथलीघाट, शोघी और तारादेवी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसके अलावा 10:55 पर रवाना होने वाली ट्रेन शिमला से कालका की ओर जाते समय कैथली, कुमारहट्टी, गूम और टकसाल स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी.
एकता एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी स्थापित
शिमला से लौटने वाली ट्रेन शाम 4:35 बजे कालका पहुंचती है। ट्रेन को एकता एक्सप्रेस कनेक्टिविटी मिल गई है। एकता एक्सप्रेस शाम 4:55 बजे हरियाणा के भिवानी के लिए रवाना होती है। इससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। हालांकि, शिमला और सोलन के स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे बंद होने से उन्हें दिक्कत हो सकती है.
स्टॉपेज खत्म कर यात्रियों को सुविधा-उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी नवीन कुमार का कहना है कि टॉय ट्रेन की टाइमिंग कम करने के लिए स्टॉपेज खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कालका पहुंचने पर इस ट्रेन की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या भी काफी कम है. अगर भविष्य में लोगों की मांग होगी तो इन स्टेशनों पर ट्रेन रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।