शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

नोएडा साइबर ठगी: IPO निवेश के झांसे में इंजीनियर के 44 लाख रुपये लूटे, जानें वारदात को कैसे दिया अंजाम

Share

Noida News: नोएडा के एक इंजीनियर को साइबर ठगों ने आईपीओ निवेश के बहाने 44 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित नोएडा की एक सोसायटी के निवासी हैं। ठगों ने फेसबुक के जरिए संपर्क करके व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा और निवेश का प्रशिक्षण दिया।

ठगी की विधि

पीड़ित को जुलाई में फेसबुक पर एक आईपीओ निवेश विज्ञापन का लिंक मिला। लिंक क्लिक करने पर वह व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। ग्रुप में विशेषज्ञों जैसे दिखने वाले लोगों ने 15 दिन तक प्रशिक्षण दिया। इसके बाद उन्हें एक फर्जी एप पर पंजीकरण कराया गया।

यह भी पढ़ें:  वायरल वीडियो: हिमाचल में बीच सड़क पर छात्र की पिटाई, 'मसीहा' बनकर आई छात्रा ने ऐसे बचाई जान

पैसे ट्रांसफर कराए

आशुतोष ने 11 जुलाई से 5 अगस्त तक 25 बार अलग-अलग खातों में 44 लाख रुपये ट्रांसफर किए। एप पर उन्हें तीन करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा दिखाया गया। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 40 लाख रुपये और मांगे।

मामला दर्ज

पीड़ित को शक हुआ और उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। ठगों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  हरियाणवी सिंगर उत्तर कुमार: पुलिस हिरासत में जहर मिलने से अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

पुलिस ने निवेशकों से ऑनलाइन निवेश के प्रस्तावों में सतर्क रहने की सलाह दी है। अज्ञात खातों में पैसा ट्रांसफर करने से पहले उचित जांच करने को कहा गया है। साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News