शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Nitin Gadkari: अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा ब्रेक, 2026 तक खत्म होगा इंतजार, जानें नया प्लान

Share

New Delhi News: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने बुधवार को वाहन चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब आपको टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. साल 2026 के अंत तक देश भर में सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू हो जाएगा. इससे गाड़ियों को रुकने की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी. Nitin Gadkari ने राज्यसभा में बताया कि नई तकनीक से समय और ईंधन दोनों की भारी बचत होगी.

सैटेलाइट और AI का होगा इस्तेमाल

नई व्यवस्था पूरी तरह सैटेलाइट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित होगी. Nitin Gadkari ने कहा कि मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) तकनीक आने के बाद गाड़ियां 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टोल पार कर सकेंगी. कैमरे सैटेलाइट के जरिए सीधे नंबर प्लेट स्कैन करेंगे. इससे टोल चोरी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. फास्टैग (FastTag) ने समय घटाया था, लेकिन अब इंतजार का समय ‘जीरो’ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पद: कई वरिष्ठ नेताओं के करियर पर छाया संकट, जानें किन पर पड़ेगा बड़ा असर

1500 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा

इस बदलाव से देश को बड़ा आर्थिक फायदा होगा. Nitin Gadkari के मुताबिक, टोल पर गाड़ियां न रुकने से करीब 1,500 करोड़ रुपये का फ्यूल बचेगा. सरकार के राजस्व में भी 6,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी. अभी फास्टैग से सरकार की कमाई 5,000 करोड़ रुपये बढ़ी है. नया सिस्टम आने पर यह मुनाफा और बढ़ जाएगा. लोग बिना रुके अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

सड़क निर्माण में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. Nitin Gadkari ने चेतावनी दी है कि खराब काम करने वाले ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे ठेकेदारों को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. वे आगे किसी भी टेंडर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सरकार नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है.

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के साथ की मुलाकात: भारत में खुलेंगी 9 ब्रिटिश यूनिवर्सिटी, व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

नेशनल हाईवे पर लागू होगा नियम

मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार केवल नेशनल हाईवे के लिए जिम्मेदार है. राज्य के हाईवे या शहर की सड़कों की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होती है. अक्सर सोशल मीडिया पर खराब सड़कों के लिए केंद्र को गलत तरीके से दोषी ठहराया जाता है. Nitin Gadkari का मिशन नेशनल हाईवे पर सफर को आसान और तेज बनाना है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News