Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एम.टेक प्रथम वर्ष का छात्र सोमवार को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत संभवत: नशे के ओवरडोज के कारण हुई है.
हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शर्मा ने कहा कि पुलिस ने परिसर में कथित तौर पर ‘चिट्टा’ (एक प्रकार की हेरोइन) की आपूर्ति करने के आरोप में एनआईटी के तीन छात्रों और बीएड की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इन चारों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक ड्रग्स (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने पुरुष छात्रावास में रहने वाले करीब एक दर्जन छात्रों से पूछताछ की है और छापेमारी में कई मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि इसी तरह की छापेमारी महिला छात्रावास में भी की गयी है.
पुलिस के मुताबिक, मंडी से आई फॉरेंसिक टीम ने छात्र की मौत का कारण नशीली दवाओं का सेवन बताया है.
यह घटना पिछले तीन दिनों से चल रहे एनआईटी के वार्षिक उत्सव ‘हिल फेयर’ के दौरान हुई.
संस्थान के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जब छात्र के दोस्त उसे सुबह नाश्ते के लिए जगाने पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत पाया।
छात्र के पिता ने एनआईटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और जानना चाहा कि संस्थान में नशीला पदार्थ कैसे पहुंचा.
घटना पर अभी तक एनआईटी निदेशक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.