शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

NIRF Ranking 2025: IIT Mandi और Shoolini University ने हिमाचल का नाम किया रोशन

Share

Mandi News: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF-2025) की नई रैंकिंग जारी हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को इसे जारी किया। इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT Mandi) ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं शूलिनी विश्वविद्यालय भी कई श्रेणियों में शामिल हुआ है। दुर्भाग्य से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय सहित कई मेडिकल कॉलेज टॉप-100 में जगह नहीं बना पाए।

आईआईटी मंडी ने ओवरऑल श्रेणी में अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। संस्थान पिछले साल 72वें स्थान पर था जो इस बार सुधरकर 58 हो गया है। इंजीनियरिंग श्रेणी में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा। यहां इसकी रैंक 31 से बढ़कर 26 हो गई है। इससे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध कार्यों को मान्यता मिलती है।

शूलिनी विश्वविद्यालय ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय ओवरऑल श्रेणी में टॉप-100 में शामिल हुआ है। इसने शोध श्रेणी में 70वें स्थान से अपना स्थान और मजबूत किया है और अब 69वें पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि इंजीनियरिंग श्रेणी में यह पिछले साल के 92वें स्थान से बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें:  भीषण अग्निकांड: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गांव झनियार में आग से 10-12 घर राख, लाखों का हुआ नुकसान

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (NIT Hamirpur) ने इंजीनियरिंग श्रेणी में इस बार पहली बार टॉप-100 में एंट्री की है। यह 97वें स्थान पर रहा। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग श्रेणी में इसकी रैंकिंग में भी दो पायदान का सुधार हुआ है। यह 32वें स्थान से खिसककर 30वें पर पहुंच गया है।

कृषि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के दो संस्थानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी का स्थान 18 से 20 हो गया है। वहीं सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर 19वें स्थान से फिसलकर 29वें पर आ गया है।

टॉप-100 श्रेणी में ये दो विश्वविद्यालय

  • श्रेणी, संस्थान, रैंकिंग-2024, रैंकिंग-2025
  • टॉप-100 ओवर ऑल, आईआईटी मंडी, 72 58
  • टॉप-100 ओवर ऑल, शूलिनी विवि, 89, —
  • टॉप-100 श्रेणी, शूलिनी विवि 70, 69
  • टॉप-100 इंजीनियरिंग, आइआइटी मंडी, 31, 26
  • टॉप-100 इंजीनियरिंग, शूलिनी विवि, 92, —
  • टॉप-100 इंजीनियरिंग, एनआइटी हमीरपुर, — 97
  • टॉप-100 मैनेजमेंट, आइआइएम, 57, 51
  • टॉप-100 फार्मेसी, शूलिनी, 30, 44
  • टॉप-40 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एनआइटी हमीरपुर, 32, 30
  • टॉप-40 लॉ, नेशनल ला विवि, — 34
  • टॉप-40 एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स, नौणी विवि, 18, 20
  • टॉप-40 एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स, पालमपुर, 19, 29
यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुक्खू: शिमला में 'हिमाचल हाट' की आधारशिला रखी, महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा बड़ा बाजार

राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन चिंताजनक बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी किसी भी श्रेणी में शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल नहीं हो सके। यह दोनों राज्य सरकार के अधीन चलने वाले प्रमुख विश्वविद्यालय हैं।

मेडिकल और डेंटल शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य को झटका लगा है। राज्य के छह मेडिकल कॉलेज और दो मेडिकल विश्वविद्यालयों में से कोई भी टॉप-50 में जगह नहीं बना पाया। इसी तरह पांच डेंटल कॉलेज भी टॉप-40 की सूची में शामिल नहीं हो सके।

यह NIRF रैंकिंग का दसवां संस्करण है। इस वर्ष कुल 14,163 संस्थानों ने रैंकिंग के लिए पंजीकरण कराया था। रैंकिंग कुल 14 विभिन्न श्रेणियों में जारी की गई है। इनमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रम शामिल हैं।

रैंकिंग छात्रों को देश भर में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करने में मदद करती है। यह शिक्षण, शोध, स्नातक परिणाम और संपूर्ण विकास जैसे मानदंडों पर आधारित है। इसका उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में पारदर्शिता लाना और संस्थानों में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News