
नीलम कुमारी को चुना अध्यक्ष और हाकम राणा को बनाया गया उपाध्यक्ष; चम्बा जिला परिषद
चंबा में जिला परिषद भाजपा समर्थित नीलम कुमारी ने कांग्रेस समर्थित पंकज को 8 मतों से हराया। नीलम को 13 और पंकज को 5 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हाकम राणा ने कांग्रेस समर्थित ललित ठाकुर को 4 मतों से हराया। इस प्रकार नीलम कुमारी जिला परिषद की अध्यक्ष और हाकम राणा उपाध्यक्ष बने हैं उपायुक्त चंबा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक चंबा पवन नैयर, विधायक भाटियात विक्रम जरयाल, विधायक भरमौर जिया लाल कपूर के अलावा सभी 18 जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।
बता दें कि जिला परिषद चंबा की कुल 18 सीटें हैं। इस बार जिला परिषद चंबा का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिला परिषद के चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के तीन भाजपा समर्थित सदस्यों ने जीत हासिल की है, जबकि एक सदस्य कांग्रेस समर्थित है। जिला परिषद अध्यक्ष के निर्विरोध चयन को लेकर रणनीति बनाने के लिए वनमंत्री राकेश पठानिया भी सोमवार को चंबा में डेरा डाले हुए थे।