Shimla News: हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं। ऊपरी हिमाचल को राजधानी से जोड़ने वाला एनए-5 ठियोग के पास धंस गया। ठियोग में बिजली विभाग के ऑफिस के पास सुबह सात बजे के करीब पूरी सड़क धंस गई और यह मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया।
इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यहां पर यातायात को वन-वे किया जा सका, लेकिन मौके पर खतरा अभी भी बना हुआ है।
ठियोग में जहां पर यह सड़क धंसी है वहीं पर डंगे के लिए नींव खोदी जा रही है। मौसम खराब होने के कारण सड़क बीती रात से ही धंसना शुरू हो गई थी। भारी बारिश की वजह रात को मिट्टी और पत्थर गिरते रहे और सुबह सड़क का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह बैठ गया। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर सड़क के ऊपरी हिस्से को वाहनों का आवाजाही के लायक बनाया। मार्ग बंद होने के कारण ऊपरी शिमला के कोटखाई, सैंज, चौपाल, नेरवा, रामपुर, किन्नौर, कुमारसैन, नारकंडा, मत्याना इत्यादि क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आफिस जाने के लिए घर से निकले लोग दफ्तर और बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए।