Delhi News: चीन से फंडिंग लेने और उसके पक्ष में खबरें चलाने के आरोपी न्यूज़क्लिक न्यूज पोर्टल के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ा दी. पुलिस ने उनकी हिरासत 9 दिन बढ़ाने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.