Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात भारी अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली से पटना जा रही हाई-प्रोफाइल राजधानी एक्सप्रेस (तेजस रेक) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस खबर ने यात्रियों और रेलवे प्रशासन के होश उड़ा दिए। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और पूरा स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर दहशत का माहौल बना रहा।
एक कॉल से दौड़ गया करंट
पुलिस कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने दावा किया कि राजधानी एक्सप्रेस में विस्फोटक रखा है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस एक्टिव हो गई। ट्रेन उस वक्त अलीगढ़ क्षेत्र से गुजर रही थी। अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रुकवाया। यात्रियों को समझ नहीं आया कि अचानक ट्रेन क्यों रोकी गई है।
चप्पे-चप्पे की तलाशी, डॉग स्क्वायड तैनात
ट्रेन रुकते ही भारी पुलिस बल ने उसे घेर लिया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तुरंत मौके पर पहुंचे। अलीगढ़ RPF के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह ने नेतृत्व संभाला। सुरक्षा टीमों ने ट्रेन के एक-एक कोच को खंगाला। पैंट्री कार और टॉयलेट की भी बारीकी से जांच की गई। यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग हुई। सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया ताकि कोई चूक न हो।
31 मिनट बाद ली राहत की सांस
करीब 31 मिनट तक यह सघन जांच अभियान चला। अधिकारियों ने पूरी ट्रेन चेक करने के बाद पुष्टि की कि कोई विस्फोटक नहीं मिला है। यह धमकी केवल एक अफवाह (Hoax Call) निकली। इसके बाद यात्रियों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि, रेलवे ने सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी। ट्रेन को कड़े सुरक्षा घेरे में पटना के लिए रवाना किया गया। पटना के अधिकारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

