शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Kia Carens Clavis New Variants: नया HTX(O) वैरिएंट लॉन्च, 6-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ मिल रहे नए फीचर्स

Share

Kia Carens Clavis New Variants: किआ इंडिया ने कैरेंस क्लैविस के लाइनअप को नए वैरिएंट्स के साथ विस्तार दिया है। कंपनी ने टॉप-एंड HTX(O) वैरिएंट पेश किया है। साथ ही 6-सीटर कॉन्फिगरेशन को और ट्रिम्स में उपलब्ध कराया है। नया HTX(O) वैरिएंट 19.26 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च हुआ है। बिक्री 13 अक्टूबर से देशभर के डीलरशिप्स पर शुरू होगी। यह कार अब 8 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।

नए वैरिएंट की खासियत

HTX(O) वैरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें BOSE प्रीमियम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। ड्राइव मोड सेलेक्ट सिस्टम में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड मिलते हैं। स्मार्ट रिमोट इंजन स्टार्ट और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड फीचर्स हैं। यह वैरिएंट 1.5L टर्बो GDi इंजन के साथ आता है। 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें:  WhatsApp पर AI बदलाव: 2026 से बंद होंगे ChatGPT जैसे थर्ड-पार्टी चैटबॉट

6-सीटर कॉन्फिगरेशन

किआ ने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए 6-सीटर विकल्प को विस्तार दिया है। अब HTK+, HTK+(O) और HTX(O) वैरिएंट्स में भी 6-सीटर कॉन्फिगरेशन उपलब्ध है। इससे फैमिली यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। सभी सीटों में कम्फर्ट बेहतर हुआ है। कार अब 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों में मिल रही है। खरीदार अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

कैरेंस क्लैविस में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह 20 ऑटोनॉमस फीचर्स से लैस है। 6 एयरबैग्स की सुविधा है। हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सिस्टम मिलता है। रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट और रोलओवर सेंसर भी दिए गए हैं। कार की सेफ्टी रेटिंग भी अच्छी है। यह फैमिली यूजर्स के लिए सुरक्षित विकल्प है।

यह भी पढ़ें:  Aadhar Card Download: 2025 में नया ऐप से घर बैठे पाएं सुरक्षित ई-आधार!

इंटीरियर और कम्फर्ट

इंटीरियर में 67.62 सेमी का डुअल पैनोरामिक डिस्प्ले मिलता है। एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम है। सेकेंड रो की सीट्स में वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन है। सभी रो में रूफ-माउंटेड एयर वेंट्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर प्रीमियम क्वालिटी का है। सीटिंग अरेंजमेंट कम्फर्टेबल है। लॉन्ग ड्राइव के लिए यह कार आरामदायक है।

इंजन और परफॉर्मेंस

कैरेंस क्लैविस में 1.5 लीटर टर्बो GDi इंजन का इस्तेमाल होता है। यह इंजन शक्तिशाली परफॉर्मेंस देता है। 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स स्मूद शिफ्टिंग प्रदान करता है। फ्यूल एफिशिएंसी भी अच्छी है। शहर और हाईवे दोनों जगह कार बेहतर परफॉर्म करती है। इंजन की रेफाइनमेंट इम्प्रेसिव है। कार में अच्छा पावर और टॉर्क मिलता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News