Shimla News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए नया हेलीकॉप्टर लेने से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। सरकार को नया हेलीकॉप्टर 5 लाख रुपये से लेकर 6.50 लाख रुपये प्रति घंटा के हिसाब से मिलेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने चौथी बार हेलीकॉप्टर लेने के संबंध में निविदा प्रक्रिया को पूरा किया। वर्तमान में सरकार को हेलीकॉप्टर सेवा दे रही ओएसएस कंपनी ने 5 सीटर हेलीकॉप्टर के लिए करीब पांच लाख रुपये का रेट दिया है।
मंत्रीमंडल में हेलीकॉप्टर को लेकर होगा फैसला
जबकि, हेलीगो हेलिकाप्टर कंपनी ने 15 सीटर हेलीकॉप्टर के लिए 5.10 लाख प्रति घंटा उड़ान दरें दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से हेलीकॉप्टर कंपनी से जुड़ा अंतिम फैसला मंत्रिमंडल की तरफ से लिया जाएगा। पूरी संभावना है कि सरकार छोटे हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेगी। ऐसा इसलिए कि छोटा हेलीकॉप्टर विपरीत परिस्थितियों में भी उड़ान भर सकता है। पवन हंस हेलिकाप्टर कंपनी पायलटों की औपचारिक सूची नहीं दे पाई। जिसके कारण ये निविदा प्रक्रिया से बाहर हो गई।
अभी पांच सीटर हेलीकॉप्टर का हो रहा है इस्तेमाल
इस समय सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हेलीकॉप्टर पांच सीटर है। इस हेलीकॉप्टर के लिए अधिकतम तीन लाख रुपये प्रति घंटा की दर पर उड़ान होती है। इसका करार खत्म होने वाला है। ऐसे में नया हेलिकाप्टर की तलाश चल रही है। इसी को लेकर सरकार की और से नए हेलीकॉप्टर के किराये पर लेने के लिए कवायद चली हुई थी। अगले महीने से प्रदेश सरकार नई हेलीकॉप्टर कंपनी के साथ करार के तहत हेलीकॉप्टरइस्तेमाल करेगी।