26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमवित्त न्यूजमार्केट न्यूजSUV Nissan Magnite का नया Geza Edition हुआ लॉन्च, धांसू सेफ्टी फीचर्स,...

SUV Nissan Magnite का नया Geza Edition हुआ लॉन्च, धांसू सेफ्टी फीचर्स, 35 पैसे प्रति/किमी मेंटनेंस कॉस्ट

Click to Open

Published on:

Click to Open

Nissan Magnite: निसान ने आज इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite का नया Geza Edition लॉन्च किया है. इस नए स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं, और इसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस SUV की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, ग्राहक 11,000 रुपये की राशि जमा कर SUV की बुकिंग कर सकते हैं. ये एसयूवी कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रोम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक कलर शामिल हैं. 

मैग्नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन, जापानी थिएटर और इसके इमोशनल म्‍यूजिकल थीम्‍स से प्रेरित है, इसमें ख़ास इन्‍फोटेनमेंट फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें हाई-रिजॉल्‍यूशन वाला 22.86 सेंटीमीटर (9 इंच) टचस्‍क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्‍ले, प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स, ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा, ऐप-बेस्ड कंट्रोल्‍स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री इत्यादि मिलते हैं.

Click to Open
Nissan Magnite
Nissan Magnite

Magnite GEZA स्पेशल एडिशन में के ख़ास फीचर्स:

पावर और परफॉर्मेंस: 

इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल मैनुअल (72PS की की पावर और 96Nm का टॉर्क) , 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल ( 100PS पावर और 160Nm टॉर्क) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है. इसके रेगुलर मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन, 7 इंच टीएफटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर मिलते हैं .

Nissan Magnite

इन सेफ्टी फीचर्स को किया गया शामिल:

निसान मैग्नाइट को कंपनी ने साल 2020 में पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. कम कीमत, बेहतर परफॉर्मेंस और लो-मेंटनेंस के चलते ये एसयूवी सेग्मेंट में ख़ासी मशहूर रही है. हालांकि पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री में गिरावट आई है. अब इस नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने के साथ कंपनी को इसकी बिक्री में सुधार की उम्मीद है. 

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories