Shimla news: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों के ऊपर नए नियम लागू होंगे। राज्य के स्कूलों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को स्कूल भेजने से पहले इंडक्शन ट्रेनिंग करवाई जाएंगी। यानि कि अब प्रशासनिक अफसरों की तर्ज पर शिक्षकों की ट्रेनिंग भी स्कूल में पढ़ाने से पहले होगी।
शुक्रवार को शिक्षा विभाग में शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शिक्षा सचिव ने शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए कि अब जैसे ही नए शिक्षकों चयन होता है, उनके लिए इंडक्शन ट्रेनिंग का आयोजन करवाया जाए। ताकि नए शिक्षक जब स्कूल जाते है, तो उन्हें नई तकनीक से छात्रों को पढ़ाना आए। वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस हो।