Uttar Pradesh News: मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म के मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उसके परिजनों ने डायल 112 पीआरबी को घटना की जानकारी दी. पीआरबी की सूचना पर पुलिस आरोपी युवक और किशोरी को थाने ले गई। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए मुरादाबाद भेज दिया.
कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक लड़की को उसके परिजन थाने लेकर आये थे. उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.