शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

नेशनल हाईवे चौड़ीकरण: कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी; जानें अब कैसी है तबियत

Share

Mandi News: धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर जालंधर-मनाली नेशनल हाईवे चौड़ीकरण परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तबादले की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं। उनका यह अनशन तीसरे दिन भी जारी है। बीती रात भारी बारिश के बावजूद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर डटे रहे।

विधायक चंद्रशेखर ने सोमवार रात प्रोजेक्ट डायरेक्टर को बुलाया था। लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद विधायक ने अनशन शुरू कर दिया। वह लगातार तीन दिन से टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। उनके समर्थक भी लगातार उनके साथ जुड़ रहे हैं।

उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। अब तक उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। हालांकि हल्का शुगर गिरने की सूचना है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। डीएसपी और एसडीएम स्तर के अधिकारी उनसे बातचीत की कोशिश कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  हाटी समुदाय को एसटी दर्जा: हिमाचल हाईकोर्ट ने 11 सितंबर को तय की अगली सुनवाई, जानें गुर्जर समुदाय क्यों जता रहा विरोध

सड़क की हालत और जनता की परेशानी

यह हाईवे विस्तार का काम पिछले दो साल से चल रहा है। मंडी से सरकाघाट तक का हिस्सा बेहद खराब हालत में है। कोटली, लागधार, बरोटी और धर्मपुर में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। निर्माण कार्य से कई लोगों के घरों और जमीन को नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों ने इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किए हैं। पाड़च्छू में डंपिंग से झील बन गई थी। लोगों ने निर्माण कंपनी गावर के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए हैं। लेकिन कंपनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

यह भी पढ़ें:  शिमला: पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ थाने में महिला पुलिस अधिकारी और ड्राइवर ने की मारपीट, जांच शुरू

विधायक चंद्रशेखर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने लिखा है कि वह जनता की ताकत बनकर उठे हैं। वह सत्याग्रह की राह पर हैं और किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। उनका यह सत्याग्रह अंतिम सांस तक जारी रहेगा।

अब सवाल यह है कि आखिरकार यह विवाद कैसे सुलझेगा। विधायक की मांग है कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर का तत्काल तबादला किया जाए। प्रशासन की ओर से बातचीत के प्रयास जारी हैं। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News