28.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

25 से 31 मई तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति सप्ताह, 1,66 लाख बच्चों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल

Click to Open

Published on:

Chamba News: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला में 25 से 31 मई तक राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कृमि रोग मुक्ति सप्ताह में एक से अठारह वर्ष तक के लगभग 1,65, 962 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई तथा पांच वर्ष तक की आयु के 43397 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

Click to Open

इसके अलावा एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली और दो वर्ष से अधिक के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंषें पर स्वास्थ्य कर्मियों व नोडल अधिकारियों की देखरेख में दवाई खिलाने के निर्देश जारी किए। उपायुक्त शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति सप्ताह के सफल आयोजन के लिए गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे स्कूलों या आंगनबाड़ी केंषें में नहीं आते हैं उन बच्चों को आंगनबाड़ी केंष् में दवाई खिलाने के लिए पहुंचाना आशा कार्यकर्ता द्वारा सुनिश्चित बनाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश दवाई खिलाने से छूट जाएंगे उन्हें 31 मई के दिन विशेष मोप-अप राउंड में यह दवाई दी जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित प्रबंध करने, स्वास्थ्य कर्मचारियों अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

अपूर्व देवगन ने बीएमओ को आंगनबाड़ी व आशा वर्कर और नोडल शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्धाज ने गतिविधियों पर जानकारी दी। सीएमओ डा. कपिल शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, जिला किरण शर्मा, डिप्टी डीईओ उमाकांत व बीएमओ उपस्थित रहे।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open