गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

Narendra Modi: क्रिसमस की सुबह अचानक चर्च पहुंचे पीएम, प्रार्थना के बाद दिया ये खास संदेश

Share

New Delhi News: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया। वे दिल्ली के ऐतिहासिक ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन’ पहुंचे। वहां उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस दौरान चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। पीएम मोदी ने सभी के साथ मिलकर प्रभु यीशु को याद किया और देश की सुख-शांति की कामना की।

बिशप ने पीएम के लिए की विशेष प्रार्थना

सभा के दौरान क्रिसमस कैरोल और भजन गाए गए। दिल्ली के बिशप डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के लिए एक विशेष प्रार्थना भी की। चर्च का माहौल पूरी तरह भक्तिमय था। प्रार्थना के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद बच्चों और लोगों से मुलाकात की। यह चर्च दिल्ली के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चर्चों में गिना जाता है।

यह भी पढ़ें:  केरल चुनाव: हार के बाद LDF कार्यकर्ता ने मुंडवा ली मूंछें, हैरान कर देगा यह वायरल वीडियो

शांति और करुणा का दिया संदेश

चर्च से निकलने के बाद पीएम Narendra Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा कि यह प्रार्थना सभा प्रेम, शांति और करुणा का संदेश देती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस का यह पर्व समाज में आपसी भाईचारे को और मजबूत करेगा। इससे पहले सुबह उन्होंने सभी देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी थी।

यह भी पढ़ें:  इसरो: 2047 तक चांद क्रू स्टेशन स्थापित करेगा भारत, मंगल पर भेजा जाएगा इंसान; जानें और क्या है योजनाएं

लगातार ईसाई समुदाय के बीच सक्रिय हैं पीएम

यह पहला मौका नहीं है जब पीएम Narendra Modi किसी चर्च में गए हों। वे पिछले कुछ सालों से लगातार ईसाई समुदाय के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। साल 2023 में ईस्टर के मौके पर भी वे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल गए थे। उन्होंने अपने आवास पर क्रिसमस मिलन समारोह भी आयोजित किया था। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News