New Delhi News: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार को देशवासियों से खास चर्चा की। उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम ने इसरो की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का जिक्र किया। उन्होंने मंगल ग्रह जैसी कठिन परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने वाले युवाओं की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने कृषि और खेल जगत की उपलब्धियों को भी साझा किया।
मंगल ग्रह जैसी चुनौती और युवा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की बात की। इसमें देश के जेन-जी (Gen-Z) युवा मंगल ग्रह जैसी स्थितियों में ड्रोन उड़ा रहे थे। वहां जीपीएस की कोई सुविधा नहीं होती है। ड्रोन को अपने कैमरे और सॉफ्टवेयर के दम पर ही उड़ना था। पुणे की एक टीम ने इस मुश्किल काम को कर दिखाया। उनका ड्रोन बिना बाहरी मदद के उड़ने में कामयाब रहा।
खेती में तोड़े पुराने रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश के किसानों की जमकर तारीफ की। भारत ने खाद्यान्न उत्पादन में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। देश में कुल 357 मिलियन टन अनाज का उत्पादन हुआ है। यह आंकड़ा दस साल पहले के मुकाबले 100 मिलियन टन ज्यादा है। कृषि क्षेत्र में यह एक बड़ी क्रांति है।
ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
पीएम ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी जताई। टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर ऊंचा किया है। खास बात यह है कि टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। पीएम ने खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि यह जीत हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी।
रक्षा और स्पेस सेक्टर में नई उड़ान
पीएम ने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन फैसिलिटी के उद्घाटन की जानकारी दी। मुंबई में आईएनएस ‘माहे’ को नौसेना में शामिल किया गया है। वहीं, स्काईरूट के नए कैंपस से स्पेस सेक्टर को नई ताकत मिली है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की गूंज रही। पीएम ने विदेशी मेहमानों को भारत में बने खास उपहार भेंट किए।
