26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजधीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुस्लिम महिला, हिंदू बनने की जिद, आखिर...

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में मुस्लिम महिला, हिंदू बनने की जिद, आखिर क्या है पूरा मामला

Click to Open

Published on:

Click to Open

Madhya Pradesh News: अपने बयानों और दावों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम महिला सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करती है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित दरबार में आई महिला ने बताया कि वह बांग्लादेश से आई है। खुद को बागेश्वर धाम से प्रभावित बताने वाली महिला ने कहा कि वह कई महीनों से यूट्यूब पर धीरेंद्र शास्त्री को सुनती थी। शास्त्री ने पहले तो धर्मांतरण से इनकार किया, लेकिन महिला के बार-बार गुजारिश करने पर उन्होंने दरबार के बाद सनातन धर्म की दीक्षा देने की बात कही। 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच पर आई महिला से बातचीत के बाद कहा कि यह बच्ची मुस्लिम धर्म से हैं। बांग्लादेश से आई है, हमारी बहन है। यह सनातन धर्म अपनाना चाहती है। शास्त्री ने पूछा कि आप कितने समय से यूट्यूब पर देख रही थी और आपको क्यों लगा कि भारत जाना चाहिए? धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जरूरी नहीं कि वह अपना धर्म बदलें। महिला ने कहा कि वह सनातन धर्म अपनाकर धीरेंद्र शास्त्री को अपना भाई बनाना चाहती है। धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि वह किसी के दबाव में, कहने पर या बुलाने पर तो नहीं आई है। महिला ने कहा कि वह अपनी मर्जी से आई है। 

Click to Open

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं कि आप उपद्रव कर रहे हैं। हमारी कोई भूमिका नहीं है, हमारी सिर्फ राम नाम में भूमिका है। हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं है। ना हमारा धर्मांतरण में भरोसा है, लेकिन घरवापसी पर हमारा भरोसा है। हम अभी भी बहन से कहते हैं कि आपको अपना मजहब छोड़ने की जरूरत नहीं है। आप वहीं पर रहकर सनातन को स्वीकर कर सकती है।’ लेकिन महिला की ओर से एक बार फिर यह कहने पर कि उसे सनातन धर्म स्वीकार करना है, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘यदि ऐसी इच्छा है तो बेझिझक अपना सकते हैं। हमने मंच पर इसलिए बुलाया ताकि कोई दिक्कत ना हो, सबके सामने हो।’ धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से यह भी अपील की कि महिला का चेहरा ना दिखाया जाए।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories