Punjab University News: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक छात्र की हत्या बिजली के बिल को लेकर की गई है। पुलिस ने हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल किरच को भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ जुगनू निवासी गांव साहिब नगर थेड़ी जिला पटियाला, मोहित कंबोज निवासी गांव चक पुनावाली जिला फाजिल्का, सनजोत सिंह निवासी गांव ठेठर जिला फिरोजपुर और हरविंदर सिंह निवासी गांव मोरवाली जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहित कंबोज ने अपने साथियों व पीयू कैंपस में हुई वारदात में घायल छात्र गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के नजदीक एक कोठी किराये पर ले रखी है। यहां मृतक छात्र नवजोत सिंह का भी आना-जाना था।
इस कोठी के बिजली बिल को सभी मिलकर भरते थे। बिल भरने को लेकर ही आपस में इन सभी का वारदात से एक दिन पहले 26 फरवरी को यूनिवर्सिटी के मेन गेट के बाहर झगड़ा हुआ था, मगर इस झगड़े की किसी भी गुट ने शिकायत नहीं दी थी। इसके अगले ही दिन दोनों पक्ष फिर से पीयू कैंपस में कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के बाहर मिले।
आपस में वाद-विवाद हो गया। आरोपियों ने बीटेक के 20 साल के छात्र नवजोत सिंह पर किरच से तीन बार हमला कर हत्या कर दी। इस दौरान नवजोत का साथी गुरविंदर सिंह सिर में चोट लगने से घायल हो गया था। एसपी ने बताया नवजोत सिंह को किरच मारने वाला कथित आरोपी मनदीप सिंह निवासी साहिब नगर थेड़ी है।