Panchkula News: हिमाचल प्रदेश के शिमला से गाड़ी ठीक करवाने आए एक युवक का शव चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पुलिस का मानना है कि मौत को तीन दिन बीत चुके हैं। परिजनों ने एक व्यक्ति पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
शव कहाँ और कैसे मिला?
वीरवार की रात मनीमाजरा स्थित बिजली कार्यालय के पास युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव लगभग तीन दिन पुराना लग रहा था। जांच में पता चला कि घटना स्थल वास्तव में पंचकूला जिले की सीमा में आता है। इसके बाद मनसा देवी चौकी की पुलिस ने मामले की जांच संभाली।
मृतक की पहचान और आखिरी समय
मृतक की पहचान शिमला के संजौली इलाके के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रमेश कई दिन पहले अपनी गाड़ी की मरम्मत करवाने के लिए मनीमाजरा आया था। इसके बाद से उसका परिवार उसे फोन पर संपर्क करने में नाकाम रहा।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
मौके पर पहुंचे परिजनों ने रमेश की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस के समक्ष एक व्यक्ति मनु पर संदेह जताया। परिजनों के मुताबिक मनु रोहड़ू का रहने वाला है और उसी के इरादे खराब थे। तीन दिन से रमेश का फोन बंद था।
परिवार ने की थी बेताब तलाश
रमेश के गायब होने के बाद परिवार उसकी तलाश में चंडीगढ़ आया था। परिजनों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन से लेकर मोटर मार्केट तक में उसे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली। अंतत: उन्हें उसकी मौत का दुखद समाचार मिला।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पंचकूला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पंचकूला सेक्टर 6 स्थित अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही आरोपी की तलाश भी जारी है।

