Shimla News: हर के विकासनगर वार्ड के देवनगर क्षेत्र में एक भवन में किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम ने तोड़ दिया है। नगर निगम के अनुसार शनिवार को शिकायत मिली थी कि भवन मालिक ने अपने भवन के चारों ओर लोहे का स्ट्रक्चर बना दिया है।
मौके पर पहुंची निगम की टीम ने भवन मालिक को इसे हटाने को कहा।
बाद में टीम ने खुद भी इसे तोड़ दिया। नगर निगम वास्तुकार महबूब शेख का कहना है कि देवनगर में अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। शहर में यदि कोई भवन मालिक अवैध निर्माण करता पाया जाता है तो लोग इसकी शिकायत नगर निगम की हेल्पलाइन सेवा 1916 पर कर सकते हैं। निगम टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।