मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025

Mumbai News: रिवर्स गियर में मौत! भांडुप में ‘बेस्ट’ बस ने 4 को कुचला, चीख-पुकार से गूंजा पूरा इलाका

Share

Mumbai News: मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां ‘बेस्ट’ (BEST) की बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई। बस की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में नौ अन्य लोग घायल हुए हैं। Mumbai News के तहत इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

स्टेशन रोड पर हुआ खौफनाक हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भांडुप पश्चिम में हुआ। घटना रात करीब 10 बजे व्यस्त स्टेशन रोड पर घटी। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Mumbai News में इस घटना पर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  चुनाव आयोग: 'वोट चोरी' आरोपों पर CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा बयान, कहा- "हमारे लिए न कोई पक्ष न विपक्ष"

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

हैरानी की बात है कि घटना के एक घंटे बाद भी ‘बेस्ट’ प्रशासन खामोश रहा। जनसंपर्क विभाग ने हादसे की पुष्टि तुरंत नहीं की। ‘बेस्ट’ की पीआरओ सुचेता उताले और जीएम सोनिया सेठी ने भी संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, महानगरपालिका के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सच्चाई बताई। उन्होंने पुष्टि की कि बस स्टेशन के बाहर पीछे की जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

कांग्रेस ने उठाए प्रशासन पर सवाल

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वर्षा गायकवाड़ ने प्रशासन को जमकर फटकारा है। उन्होंने कहा कि खराब बसें और अनट्रेंड ड्राइवर लोगों की जान ले रहे हैं। प्रशासन सुधार के लिए पैसा खर्च करने से बच रहा है। यह लापरवाही आम जनता की जान पर भारी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें:  CJI गवई से वकील को पड़ी फटकार: कहा, 'यह जनहित याचिका नहीं, पब्लिसिटी स्टंट है'
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News