24.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के करीबी मुकेश कुमार ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस कार्यालय में ली सदस्यता

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनावी वर्ष में भाजपा के खेमे में सेंधमारी में लगी हुई है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष खिमी राम और इंदु वर्मा के बाद अब कांग्रेस ने उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के करीबी मुकेश कुमार को (Mukesh Kumar joined Himachal Congress) पार्टी में शामिल किया है. वीरवार को भाजपा के सदस्य, वर्तमान में आरटीए के सदस्य और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के करीबी रहे जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के मुकेश कुमार ने प्रदेश कांग्रेस की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कर ली.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन व प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुकेश कुमार को कांग्रेस पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस दौरान जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया भी उपस्थित रहे.

मुकेश कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की नीतियों व निर्णयों से आम जन परेशान है. बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा (Mukesh Kumar joined Himachal Congress) कि कांग्रेस ही देश और प्रदेश में जनहित के कार्यों को करती है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामेंगे.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें