सोमवार, जनवरी 19, 2026
7.5 C
London

मुकेश अंबानी को लगा झटका, SBI की हुई चांदी! 7 कंपनियों के डूबे 75,000 करोड़

New Delhi: बीते हफ्ते शेयर बाजार की चाल सुस्त रही। सेंसेक्स में मामूली गिरावट और निफ्टी में हल्की बढ़त दिखी। लेकिन बाजार की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में भारी उथल-पुथल मची है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, सरकारी बैंक SBI ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीन कंपनियों की कमाई बाकी सात कंपनियों के नुकसान पर भारी पड़ी है।

SBI बना हफ्ते का ‘सुपरस्टार’

बीते सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के निवेशकों की लॉटरी लग गई। टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा SBI ने ही कमाया है। बैंक का मार्केट कैप 39,045.51 करोड़ रुपये बढ़ गया। अब इसकी कुल वैल्यू 9,62,107.27 करोड़ रुपये हो गई है। इंफोसिस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसकी वैल्यू 31,014.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,889.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:  यूक्रेन: भारत से डीजल आयात पर 1 अक्टूबर से लगेगा प्रतिबंध, हर खेप की होगी जांच, जानें पूरा मामला

ICICI बैंक ने भी कराया मुनाफा

मुनाफा कमाने वाली तीसरी कंपनी ICICI बैंक रही। बैंक ने अपने मार्केट वैल्यूएशन में 5,795.33 करोड़ रुपये जोड़े। अब इसका मार्केट कैप 10,09,470.28 करोड़ रुपये हो गया है। इन तीनों कंपनियों (SBI, Infosys, ICICI) ने मिलकर कुल 75,855.43 करोड़ रुपये की कमाई की। यह रकम बाकी 7 कंपनियों को हुए कुल नुकसान से भी ज्यादा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा झटका

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा घाटा हुआ। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 23,952.48 करोड़ रुपये घट गया। अब रिलायंस की वैल्यू 19,72,493.21 करोड़ रुपये रह गई है। हालांकि, गिरावट के बावजूद रिलायंस अब भी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  Share Market को नए साल में लगा तगड़ा झटका! विदेशी निवेशकों ने झटके में निकाल लिए 7608 करोड़ रुपये

इन 7 दिग्गज कंपनियों के डूबे पैसे

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 7 कंपनियों ने निवेशकों को निराश किया। रिलायंस के अलावा HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और L&T शामिल हैं। इन सातों कंपनियों को कुल मिलाकर 75,549.89 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

किसका कितना गिरा मार्केट कैप?

  • लार्सन एंड टुब्रो (L&T): इसका वैल्यूएशन 23,501.8 करोड़ रुपये गिर गया।
  • HDFC बैंक: बैंक की वैल्यू 11,615.35 करोड़ रुपये कम हो गई।
  • भारती एयरटेल: टेलीकॉम दिग्गज का कैप 6,443.38 करोड़ रुपये घटा।
    बाजार में सुस्ती के बावजूद SBI और IT सेक्टर की दिग्गज इंफोसिस ने मोर्चा संभाले रखा।

Hot this week

Related News

Popular Categories