22.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 1, 2023

MPPSC MP SET का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, यहां पर डायरेक्ट लिंक से करें चेक

- विज्ञापन -

MPPSC MP SET Result 2023: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम का इंतजार समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने SET परीक्षा के लिए फिलहाल, कुल 34 विषयों में से 3 सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी किया गया है। इनमें होम साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट शामिल है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके जांच करें नतीजे

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अन्य नतीजों का एलान जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर नतीजों की जांच कर लें।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि सेट परीक्षा का परिणाम एमपी शासन की आरक्षण नीति/ नियम के अनुसार (मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार) व यूजीसी नई दिल्ली के नए निर्देशों (06 प्रतिशत अर्ह संख्या (स्लाॅट) की प्रक्रिया का पालन करते हुए तैयार किया गया है। इसके अलावा, यूएफएम के 06 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग के निर्णय अनुसार निरस्त की जाती है।

MPPSC MP SET Result 2023: एमपी सेट परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एमपी सेट परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां होमपेज पर मौजूद संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नतीजे पीडीएफ मोड में प्रदर्शिित हो जाएंगे। अब आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

MPPSC MP SET Result 2023: अगस्त में हुई थी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त, 2023 को किया गया था। इसके बाद परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की सितंबर में रिलीज की गई थी। उम्मीदवारों को अगले सात दिनों तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इसके बाद अब रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े