सोमवार, जनवरी 19, 2026
10.2 C
London

MP News: ‘कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाओ’, पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, मंच से दी गंदी गालियां

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। नेताओं के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं। भोपाल में आयोजित एक महासम्मेलन के दौरान उन्होंने संतों और कथावाचकों के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। प्रजापति ने मंच से संतों को जूतों की माला पहनाने और उन्हें नंगा घुमाने तक की बात कह दी। उनका यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

कथावाचकों के खिलाफ उगला जहर

आरडी प्रजापति रविवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में एससी-एसटी और ओबीसी संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे कथावाचकों पर जमकर बरसे। उन्होंने एक संत के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वे महिलाओं को ‘वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एन्जॉय’ बताते हैं। प्रजापति ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पूछा कि क्या वे अपनी मां के बारे में भी यही सोचते हैं? उन्होंने बिना नाम लिए एक चर्चित कथावाचक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक बाबा आंखों में सुरमा और होठों पर लाली लगाकर कहता है कि लड़कियां कथा में अपनी जवानी ‘उतारने’ आती हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव नतीजे: NDA को भारी बहुमत, नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी पार्टी, जानें कितनी सीटों पर मिली बढ़त

‘संतों को जूतों की माला पहनानी चाहिए’

पूर्व विधायक का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन और सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि भले ही मुझे फांसी दे दो, लेकिन ऐसे कथावाचकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रजापति ने कहा कि जो व्यास पीठ से ऐसी बातें बोलते हैं, उन्हें जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बहन-बेटियों की इज्जत लुटने के पीछे ऐसे पांच बाबा जिम्मेदार हैं। ये बाबा भीड़ में महिलाओं को अपमानित करते हैं। प्रजापति के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: आईपीएस अधिकारी की मौत पर जातिगत भेदभाव का आरोप; RSS, BJP पर साधा निशाना

भाजपा से विधायक रहे हैं आरडी प्रजापति

आरडी प्रजापति का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2013 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। हालांकि, 2018 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे राजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया था। राजेश 2023 तक विधायक रहे। इसके बाद आरडी प्रजापति ने समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया था। उन्होंने 2024 में टीकमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब उनके इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

Hot this week

BMC Election Result: ‘मिलो न तुम तो हम घबराएं…’, जीत के बाद बीजेपी ने विपक्ष को ऐसे चिढ़ाया!

Mumbai News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीएमसी चुनाव...

Related News

Popular Categories