Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां धोकलपुर गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित युवक को बेरहमी से पीटा। पीड़ित अपनी बीमार मां की दवाई लेकर घर लौट रहा था। आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और जूतों से उसके सिर पर वार किए। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
सिर पर बरसाए जूते और थप्पड़
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दबंगों की क्रूरता साफ देखी जा सकती है। आरोपियों ने पहले युवक को घेरा और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने युवक के सिर से टोपी उतार दी। फिर एक आरोपी ने अपना जूता निकाला और युवक के सिर पर दे मारा। देखते ही देखते उसे दस से ज्यादा थप्पड़ मारे गए। वह हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
पैरों में गिरकर मांगता रहा रहम
पीड़ित युवक लगातार रोता रहा और आरोपियों के पैर पकड़ता रहा। वीडियो में वह बार-बार कह रहा है कि उसकी मां बीमार है। वह दवाई लेकर लौट रहा है। इसके बावजूद दबंग उसे पीटते रहे। करीब डेढ़ मिनट के इस क्लिप ने लोगों को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मामला दो अलग-अलग जातियों से जुड़ा है। घटना के पीछे पुराने विवाद की बात भी कही जा रही है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित कमल धोकलपुर का ही रहने वाला है। मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी का नाम हिमांशु है। वीडियो में उसके साथ दो अन्य लड़के भी दिख रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
