शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Mortar Blast: पाकिस्तान में मोर्टार विस्फोट से पांच बच्चों की मौत, 12 अन्य हुए घायल

Share

Khyber Pakhtunkhwa News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार विस्फोट के कारण पांच बच्चों की मौत हो गई। लक्की मरवत जिले में यह हादसा तब हुआ, जब बच्चे पहाड़ियों से एक पुराना मोर्टार शेल लाए। पुलिस के अनुसार, बच्चे इसे खिलौना समझकर खेल रहे थे, तभी विस्फोट हुआ। इस घटना में 12 अन्य बच्चे घायल हुए। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

अस्पताल में घायलों का इलाज

मोर्टार विस्फोट के बाद बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों और घायलों को नजदीकी सिटी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घायल 12 लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं। कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को शेल के खतरे का अंदाजा नहीं था। इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:  रूस-यूक्रेन युद्ध: जापोरिज्या पर भारी हमले, जेलेंस्की ने यूरोप से मांगी एयर डिफेंस सिस्टम की मदद

सैन्य कार्रवाई से तनाव

खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य कार्रवाइयों से स्थिति तनावपूर्ण है। बाजौर और वजीरिस्तान जैसे क्षेत्रों में मोर्टार विस्फोट और बमबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। पख्तून तहफ्फुज मूवमेंट ने इसे राज्य प्रायोजित दमन बताया है। कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। स्वात में पश्तून नेशनल जिरगा ने सैन्य उपस्थिति के खिलाफ जनमत संग्रह की अपील की है।

अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग

पख्तून तहफ्फुज मूवमेंट ने मोर्टार विस्फोट जैसी घटनाओं को लेकर चिंता जताई। संगठन ने कहा कि बमबारी से आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। कार्यकर्ता जाकिर खान वजीर ने सरकार पर आंदोलनकारियों को डराने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर क्षेत्र को विसैन्यीकृत करने की मांग ट्रेंड कर रही है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र से निगरानी की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  कप सेमीफाइनल में श्रद्धांजलि: भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी, युवा क्रिकेटर बेन आस्टिन की हुई थी मौत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News