शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
3.7 C
London

Morning Brief: भारत-पाक ने साझा किए ‘परमाणु राज’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर फिर हमला, 180 की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर

New Delhi: आज की सबसे बड़ी Hindi News भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़ी है। दोनों देशों ने अपने परमाणु ठिकानों की लिस्ट साझा की है। उधर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुक रहा है। खेल जगत में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया है। रेलवे ने भी यात्रियों को वंदे भारत स्लीपर का तोहफा दिया है। यूपीआई ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। आइए इन खबरों को विस्तार से जानते हैं।

भारत-पाकिस्तान ने साझा किए परमाणु ठिकाने

भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु ठिकानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी है। यह आदान-प्रदान नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक स्तर पर हुआ। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। यह प्रक्रिया 1988 के समझौते के तहत होती है। इसका मकसद एक-दूसरे के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमलों को रोकना है। साल 1995 से अब तक 35वीं बार यह लिस्ट साझा की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसे एक अहम कदम माना जा रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर फिर बरपा कहर

पड़ोसी देश से एक बुरी Hindi News सामने आई है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले थम नहीं रहे हैं। शरियतपुर के तिलोई इलाके में भीड़ ने खोकन दास नामक युवक पर हमला किया। हमलावरों ने उसे धारदार हथियार से मारा और जलाने की कोशिश की। इससे पहले दीपू दास और अमृत मंडल की हत्या हो चुकी है। छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की मौत के बाद हिंसा भड़की है। कई जिलों में हिंदू घरों को आग के हवाले किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  उत्तर भारत में मानसून का जोर, भारी बारिश और भूस्खलन के अलर्ट जारी; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

वैभव सूर्यवंशी संभालेंगे कप्तानी की कमान

साल 2026 की शुरुआत क्रिकेट के लिए अच्छी रही है। युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी भारत अंडर-19 टीम के कप्तान बनेंगे। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वैभव तीन वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी करेंगे। यह वैभव के लिए दोहरी खुशी का मौका है। वह पहली बार कप्तानी करेंगे और अफ्रीकी जमीन पर अपना पहला मैच खेलेंगे।

180 की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर

रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने गुवाहाटी और कोलकाता के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी जल्द इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे और 823 यात्री सफर कर सकेंगे। इसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। यह पूरी ट्रेन एसी होगी। एसी-3 का किराया 2,300 रुपये, एसी-2 का 3,000 रुपये और फर्स्ट क्लास का 3,600 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  PM Modi: इथियोपिया में भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री अबी अहमद ने खुद कार चलाकर पहुंचाया होटल

यूपीआई ने दिसंबर में तोड़े सारे रिकॉर्ड

डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत ने नया इतिहास रचा है। दिसंबर महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन ने लंबी छलांग लगाई है। एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, एक महीने में 21.6 बिलियन से ज्यादा बार लेनदेन हुआ है। कुल रकम करीब 28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। नवंबर के मुकाबले यह बहुत बड़ा उछाल है। क्रिसमस, न्यू ईयर सेल और छुट्टियों में घूमने-फिरने पर हुए खर्च ने यूपीआई को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

आज के प्रमुख इवेंट्स

राजनीति की बात करें तो अभिषेक बनर्जी आज से पश्चिम बंगाल चुनाव का बिगुल फूकेंगे। वे टीएमसी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट के साथ चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वहीं, धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अनुष्ठान का आज समापन होगा।

Hot this week

Related News

Popular Categories