27.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

ऊना के अंब में मानसून ने मचाई तबाही, बाढ़ में बहे दो लोगों को किया रेस्क्यू

- विज्ञापन -

Una News: हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून ( Mansoon) ने बहुत कहर बरपाया है। इस बार हिमाचलवासियों को भारी बरसात के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई जानें इस बरसात में चली गई है।

आज की बात की जाए तो बारिश का दौर कल से लगातार जारी हैजिला ऊना के गगरेट और अंब उपमंडलों में मध्य रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर मचाया है। हालत यह है कि जहां एक तरफ इन दोनों उपमंडलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी भर जाने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं कई सड़को और पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। चिंतपूर्णी क्षेत्र के सिद्ध चलेहड़ में एक कार पर ल्हासा और पेड़ गिर जाने के चलते उसमें आग लग गई। अंब प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।

- विज्ञापन -

सोमभद्रा नदी उफान पर, दलदल में बदला टौणीदेवी NH

ऊना जिले की खड्डों में पानी ज्यादा बढ़ जाने से सोमभद्रा नदी उफान पर है। साथ ही ऊना को होशियारपुर से जोड़ने वाला घालूवाल पुल भी खतरे की जद में आ गया है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस पुल पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। अब वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग हरोली-रामपुर पुल से की जा रही है। मूसलाधार बारिश के कारण टौणीदेवी एनएच दलदल में बदल गया है और स्कूल व कॉलेज छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अंब उपमंडल के अंदोरा और धुसाड़ा में नदी नालों को पार कर रहे दो लोग बाढ़ के बीचो बीच फंस गए जिन्हें कड़ी मशक्क्त के बाद रेस्क्यू किया गया सोमभद्रा नदी में भारी उफान के चलते कई सहायक खड्डों और नालों का पानी पलट कर किसानों के खेतों में घुसने से भी नुकसान हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि दोनों उपमंडलों में संबंधित एसडीएम ने रेस्क्यू की पूरी कमान अपने हाथों में संभाली है। जबकि सोमभद्रा नदी भी मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर आ चुकी है। नदी के बेतहाशा बढ़े हुए जलस्तर के चलते जिला प्रशासन ने ऊना होशियारपुर रोड स्थित घालूवाल के सोमभद्रा पुल को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। जलस्तर के कम होने के बाद तकनीकी परामर्श के आधार पर इस पुल को यातायात के लिए खोला जाएगा।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार