सोमवार, जनवरी 5, 2026
-1 C
London

मोनालिसा: महाकुंभ वायरल सेंसेशन अब साउथ सिनेमा में करेंगी डेब्यू

Entertainment News: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब सिनेमा जगत में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। बॉलीवुड फिल्म के बाद अब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। वह मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ के जरिए अपने सिनेमाई सफर का नया अध्याय शुरू करेंगी। इस फिल्म में वह मलयालम स्टार कैलाश के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण

मोनालिसा की पहली मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ की हाल ही में पूजा सेरेमनी संपन्न हुई। कोच्चि में आयोजित इस समारोह में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। निर्देशक पी बीनू वर्गीस और निर्माता जीली जॉर्ज ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की। मोनालिसा ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:  कंगना रनौत: मुश्किल में फंसीं भाजपा सांसद, कोर्ट में हुई तीखी बहस; 16 दिसंबर को आ सकता है बड़ा फैसला

फिल्म की तैयारियां और कास्ट

फिल्म ‘नागम्मा’ की शूटिंग सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। कैलाश इस फिल्म में मोनालिसा के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे। कैलाश को मलयालम फिल्म ‘नीलाथमारा’ से खासी पहचान मिली थी। फिल्म निर्माता सिबी मलयिल भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।

मोनालिसा का बढ़ता सिनेमाई सफर

महाकुंभ में वायरल होने के बाद मोनालिसा ने अपनी किस्मत खुद लिखी है। उन्होंने पहले ही एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है। अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखकर उन्होंने अपने करियर को नई दिशा दी है। उनकी इस सफलता से उनके चाहने वाले काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें:  अवतार: फायर एंड ऐश: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, पेंडोरा में दिखेगी नए संघर्ष की झलक; देखें वीडियो

Hot this week

Himachal Pradesh: ‘डिजिटल अरेस्ट’ का खौफनाक खेल, रिटायर्ड अफसर के उड़ गए 1.18 करोड़ रुपये!

Shimla News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला...

Related News

Popular Categories