सोमवार, जनवरी 19, 2026
8 C
London

मोदी की ‘चोट’ से अमेरिका में हड़कंप! ट्रंप के पास पहुंची चिट्ठी, भारत के सामने गिड़गिड़ाए किसान

Washington News: भारत ने अमेरिका को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक ‘लाठी’ की गूंज अब वाइट हाउस तक सुनाई दे रही है। भारत द्वारा लगाए गए जवाबी टैक्स (Tariff) से अमेरिकी किसान परेशान हो गए हैं। हालात यह हैं कि अमेरिकी सांसदों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास गुहार लगानी पड़ी है। वे भारत से राहत की मांग कर रहे हैं।

‘जैसे को तैसा’ वाली कार्रवाई

मामले की शुरुआत अमेरिका की तरफ से हुई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 50% तक का भारी-भरकम टैक्स लगा दिया। भारत ने भी इस पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई। भारत ने अमेरिका से आने वाली दालों और फलियों पर तुरंत 30% जवाबी टैक्स ठोक दिया। भारत के इस सख्त कदम से अमेरिकी कृषि बाजार बिलबिला उठा है।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश चेतावनी: आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश, IMD ने 15 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

ट्रंप के पास पहुंची ‘इमरजेंसी’ चिट्ठी

अमेरिकी सेनेटरों ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी है। सेनेटर वहां की संसद में अपने राज्यों के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं। इस चिट्ठी में ट्रंप से अपील की गई है कि वे प्रधानमंत्री मोदी से बात करें। सेनेटरों ने मांग की है कि भारत द्वारा पीली मटर और दालों पर लगाया गया 30% टैक्स हटाया जाए। वे चाहते हैं कि ‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते’ में अमेरिकी किसानों के फायदे वाले नियम जोड़े जाएं।

क्यों परेशान है अमेरिका?

अमेरिका के नॉर्थ डकोटा और मॉनटाना राज्यों में मटर और दालों की सबसे ज्यादा खेती होती है। इन राज्यों के किसान अपनी फसल बेचने के लिए भारत पर निर्भर हैं। आंकड़े बताते हैं कि:

  • भारत दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
  • वैश्विक खपत का अकेले 27% हिस्सा भारत इस्तेमाल करता है।
  • भारत के कड़े टैक्स से अमेरिकी किसानों का माल बिकना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें:  तालिबान विदेश मंत्री का देवबंद दौरा: जावेद अख्तर से विवाद, मौलाना मदनी ने दिया जवाब

भारत अपने किसानों के साथ खड़ा

भारत के लिए दालों का मुद्दा सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है। यह गरीब की थाली का आधार है। पिछले कुछ सालों में भारत में दालों का घरेलू उत्पादन बढ़ा है। सरकार एमएसपी (MSP) पर किसानों से खरीद कर रही है। ऐसे में भारत सरकार विदेशी दालों पर टैक्स लगाकर अपने किसानों को सुरक्षा दे रही है। अमेरिकी सेनेटर अब चाहते हैं कि भारत अपना बाजार उनके लिए फिर से खोल दे।

Hot this week

जयपुर-दिल्ली रूट पर बड़ी खबर! 6 ट्रेनें हो गईं कैंसिल, एक महीने तक रहेगा असर

Rajasthan News: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल में कई...

शिमला की भीड़ से हो गए हैं परेशान? ये 5 खुफिया जगहें जन्नत से कम नहीं!

Himachal Pradesh News: पहाड़ियों की रानी शिमला अपनी खूबसूरती...

Related News

Popular Categories