23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

मॉडल ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, डांस के लिए उतारे सारे कपड़े, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। Model danced topless dance video : सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते है। इस लिस्ट में आम लोगों के अलावा सेलीब्रिटीज भी पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसी ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक माडल ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। वहीं मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमकर फटकार लगाई है।

बता दें कि यह मामला थाईलैंड का है। मुएंग जिले में ‘सूक सान खोन खान’ नाम का एक नाइट क्लब है। इस क्लब में थाई मॉडल Paphavee “Oil” Chaimongkol, DJ का काम कर रही थीं। 4 अगस्त की रात उन्होंने क्लब में टॉपलेस होकर डांस किया। पुलिस ने मॉडल के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बिना लाइसेंस नाइट क्लब ऑपरेट करने की वजह से क्लब मालिक से भी फाइन वसूला जा सकता है।

- विज्ञापन -

जानिए पूरा मामला

Model danced topless dance video : जानकारी के अनुसार 25 साल की मॉडल ने नाइट क्लब में टॉपलेस होकर डांस करने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में कई लोगों ने मॉडल पर पैसे उड़ाते भी दिखे। यह क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं लोगों की प्रतिक्रिया आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया।

मुएंग खोन केएन पुलिस स्टेशन के अधीक्षक प्रीचा काएंगसारिकिजो ने डीजे ऑयल और नाइट क्लब के 20 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर परमेट अक्काहार्डो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। ऑयल के खिलाफ थाईलैंड के अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उनसे करीब 11 हजार रुपए का फाइन वसूल लिया गया।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -