शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

मोबाइल नंबर: सिर्फ एक नंबर से खुल जाएगी आपकी पोल, जानें इस खतरनाक वेबसाइट का सच

Share

New Delhi News: क्या आप अपना मोबाइल नंबर सुरक्षित मानते हैं? एक वेबसाइट ने इस भरोसे को तोड़ दिया है। ProxyEarth नाम की साइट दावा कर रही है कि वह सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी की भी निजी जानकारी बता सकती है। इसमें नाम, पता, ईमेल और लोकेशन शामिल है। यह खबर लोगों की निजता के लिए बड़ा खतरा बन गई है।

वेबसाइट कैसे चोरी करती है जानकारी

इस वेबसाइट का तरीका बहुत सीधा और डरावना है। यूजर को साइट पर जाकर सिर्फ किसी का मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। इसके बाद वेबसाइट उस नंबर से जुड़ी सारी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखा देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार यह डेटा पुराना होता है। कुछ मामलों में जानकारी गलत भी निकलती है। लेकिन कई नंबर्स की बिल्कुल सही जानकारी मिलना चिंताजनक है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका निजी डेटा इस तरह कैसे लीक हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  स्कूल हादसा: शिक्षक ने धमकाकर छात्रों को गिरती छत के नीचे बिठाया, स्कूल हादसे में हुआ खुलासा; 5 टीचर और एक अधिकारी को किया सस्पेंड

इस वेबसाइट के पीछे कौन है?

फैक्ट चेकर्स ने इसकी शुरुआती जांच की है। इसमें राकेश नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। यह उसका असली नाम है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस शख्स के सोशल मीडिया पर कई अकाउंट मिले हैं। वहां वह अक्सर मोबाइल नंबर ट्रैकिंग और तकनीकी ट्रिक्स के बारे में पोस्ट करता रहता है।

कहां से आ रहा है इतना डेटा?

राकेश ने दावा किया है कि उसने कोई सिस्टम हैक नहीं किया है। वह इंटरनेट पर पहले से मौजूद पुराने लीक डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। उसने कई लीक डेटाबेस को एक जगह इकट्ठा किया है। जब आप मोबाइल नंबर डालते हैं, तो साइट इन्हीं फाइलों से जानकारी निकालती है। यह काम कानूनी दायरे में है या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। पुराने डेटा के आधार पर किसी की पहचान उजागर होना आज के दौर में बहुत बड़ा जोखिम है।

यह भी पढ़ें:  Lionel Messi: कोलकाता में बवाल, हैदराबाद में राहुल गांधी को दिया खास तोहफा

डिजिटल सुरक्षा पर गंभीर सवाल

यह वेबसाइट हर मोबाइल नंबर की सटीक जानकारी नहीं देती है। फिर भी, किसी एक व्यक्ति का डेटा लीक होना भी गंभीर मुद्दा है। यह घटना बताती है कि डिजिटल दुनिया में डेटा की सुरक्षा कितनी मुश्किल है। जानकारों के अनुसार, अपनी निजी जानकारी शेयर करते समय लोगों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News