Shimla News: आज शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा एक्शन मोड में नजर आए। उनको निर्माणधीन ढली टनल से संबंधित शिकायतें मिली थी। जिसके चलते वह आज सुबह सीधे निर्माण स्थल अपर पहुंचे और वहां आम जनता तथा अधिकारियों से बातचीत कर कई समस्याओं का निराकरण किया। स्थानीय निवासियों द्वारा लगाई रोक का भी उन्होंने समाधान मौके पर ही निकला।

आपको बता दें कि शिमला में आजकल ढली टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कार्य की गति कई समस्याओं के कारण धीमी हो गई थी। जैसे ही विधायक हरीश जनारथा के संज्ञान में मामला आया, वह तुरंत ढली टनल पर काम का निरीक्षण करने पहुंच गए। विधायक ने बताया कि वह चाहते हैं कि इस ढली टनल का कार्य टूरिस्ट सीजन से पहले पूर्ण हो जाए और सीमेंट की शॉर्टेज के कारण सीमेंट फैक्ट्री में स्ट्राइक के चलते जो शॉर्टेज आई थी उसके कारण भी टनल के कार्य प्रगति में कुछ देरी हुई है। इस टनल के कार्य में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा भी समस्याएं उठाई गई थी जिसमें कुछ स्टे आर्डर भी थे।

जैसेकि समिट्री रोड में बहुत समस्या हुई थी तो वहां के स्थानीय निवासियों ने भी सड़क पर कुछ आपत्तियां जताई थी। विधायक ने कहा इन सभी समस्याओं को जल्द ही सुलझा दिया जाएगा। आज की इस निरीक्षण में विधायक के साथ सभी उच्च अधिकारी, ठेकेदार और विभाग सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। जिनके सामने विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी सभी समस्याओं और मुद्दों को सुलझा दिया है तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। स्थानीय निवासियों ने जिसमें समिट्री के लोग भी मौजूद रहे, उन्होंने अपनी निजी समस्याएं भी विधायक के साथ सांझा की। जिसका समाधान भी विधायक जनारथा ने तुरंत कर दिया है।