28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

विधायक हरीश जनारथा ने किया दुकानों का शुभारंभ, 10 कारोबारियों को सौंपी चाबियां

- विज्ञापन -

Shimla News: स्मार्ट सिटी के तहत शहर की लोकल सब्जी मंडी में कारोबारियों की सुविधा के लिए दुकानों का निर्माण करवाया गया। अब इसका कार्य भी पूरा हो गया है।

ऐसे में गुरुवार को स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने सब्जी मंडी में नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल के साथ करीब दस दुकानों का शुभारंभ किया और कारोबारियों को यह दुकानें सौंपी।

- विज्ञापन -

नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि यह दुकानें पिछले महीने ही कारोबारियों को सौंपी जानी थी, लेकिन मौसम खराब हो गया और शहर में आपदाओं ने दौर शुरू हो गया। इसके चलते दुकानों को भी नहीं सौंपा गया। ऐसे में स्थानीय विधायक हरीश जनारथा की उपस्थिति में इन दुकानों को कारोबारियों के लिए सौंपा गया।

बता दें कि यहां पर कारोबारियों की दुकानों के खस्ताहाल हो गए थे। दुकानदारों ने दुकानों की मरम्मत के लिए नगर निगम से सहायता मांगी थी। ऐसे में नगर निगम ने फैसला लिया कि सभी कारोबारियों के लिए नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा और स्मार्ट सिटी के तहत दुकानों का निर्माण करवाया गया।

- विज्ञापन -

इन दुकानों को बनने में भले ही काफी समय लग गया, लेकिन खस्ताहाल दुकानों से यह दुकानें बहुत अच्छी हैं। इन दुकानों का क्षेत्र भी बढ़ गया है और दुकानों के अंदर कारोबारी सारा सामान बिना किसी परेशानी के रख सकता है। पहले की दुकानों के अंदर बारिश के दौरान सारा सामान खराब हो जाता था, जिससे कारोबारियों को लाखों का नुकसान हो जाता था। ऐसे में दुकानदारों को दुकान का सारा सामान कहीं अन्य स्टोर में रखना पड़ता था, लेकिन अब कारोबारियों को अन्य जगह दुकान का सामान रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।

करीब 10 करोड़ की लागत से बनी इन दुकानों में कारोबारी की सुविधा के लिए कार्य किया गया है। वहीं, कारोबारी भी इन दुकानों से काफी खुश है। गुरुवार को स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने नगर निगम महापौर, उपमहापौर और वार्ड पार्षद इसमें उपस्थित रहे। कारोबारियों ने अपनी खुशी व्यक्त कर विधायक से दुकान में रिबन कटवाकर केक कटवाया।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार