गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

शिमला में ‘मिशन भरोसा’ का बड़ा एक्शन! घरों में चल रहा था चिट्टे का काला कारोबार, पुलिस ने दबोचे 3 तस्कर

Share

Himachal News: शिमला पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। ‘मिशन भरोसा’ के तहत पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई की हैं। ठियोग और शिमला शहर में छापेमारी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 23.92 ग्राम खतरनाक चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है। यह कार्रवाई Himachal News में प्रमुखता से छाई हुई है। पुलिस की इस सख्ती से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।

ठियोग में घर के अंदर मिला नशे का जखीरा

पुलिस को पहली सफलता ठियोग क्षेत्र में मिली। डिटेक्शन सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत धमांदरी के जनोटी गांव में दबिश दी। वहां सुनील उर्फ सोनू के घर की तलाशी ली गई। पुलिस को उसके पास से 17.560 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक वजन तोलने वाली मशीन और 10 रुपये का जला हुआ नोट भी बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: एसीसी सीमेंट प्लांट में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी का पर्दाफाश; पांच के खिलाफ FIR दर्ज

कृष्णानगर में रंगे हाथों पकड़े गए दो युवक

दूसरी कार्रवाई राजधानी शिमला के कृष्णानगर में हुई। पुलिस ने यहां एक घर पर अचानक छापा मारा। मौके पर दो युवक मौजूद थे, जिनकी पहचान अंकुश उर्फ सुदामा और प्रवीण चौहान के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनके पास से 6.360 ग्राम चिट्टा निकला। पुलिस को वहां से जले हुए नोट और सीरिंज भी मिली है। यह सामान बताता है कि वहां नशे का सेवन और व्यापार दोनों चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  जेल से फरार: गोविंदचामी ने कन्नूर जेल की दीवार फांदी, 10 घंटे में पकड़ा गया रेप और हत्या का आरोपी

एसएसपी बोले- जारी रहेगा ‘मिशन भरोसा’

शिमला के एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिला पुलिस लगातार ‘मिशन भरोसा’ के तहत काम कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सदर और ठियोग थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ये लोग चिट्टा कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News