Una News: हरोली क्षेत्र के दुलैहड़ से एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के पिता की शिकायत पर हरोली पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि बीते 23 मई को उनकी पत्नी और बेटा कमरे में सो रहे थे।
वह और उसकी 15 साल की बेटी आंगन में सो गए। जब सुबह करीब चार बजे उसकी आंख खुली तो बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद युवती की सहेलियों को भी फोन किया, लेकिन वहां भी उसका पता नहीं चल पाया। हरोली पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नाबालिग की तलाश की जा रही है।