Uttar Pradesh News: सर…मंत्री के ससुर ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है. सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि गांव के कई गरीबों की जमीन भी जोत ली गयी. इनके खिलाफ शिकायत करो तो अधिकारी भी नहीं सुनते। कार्रवाई तो दूर कोई जांच तक करने को तैयार नहीं है। सर, कृपया मेरी जमीन को उनके कब्जे से मुक्त कराएं। बड़ी मेहरबानी होगी… शनिवार को कानपुर के बिल्हौर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जब एक महिला ने डीएम विशाख जी से यह शिकायत की तो वहां सन्नाटा छा गया। महिला की शिकायत पर डीएम ने तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
डीएम से शिकायत करने वाली महिला खासपुर गांव की रहने वाली है. उन्होंने एक मंत्री के ससुर की शिकायत करते हुए डीएम से कहा कि उनके कई सहयोगी हैं, जिन्होंने मंत्री के नाम पर गरीबों और मजलूमों को डरा-धमका कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उनका प्रभुत्व है. तहसीलदार व लेखपाल कोई कार्रवाई नहीं करते। शिकायत करने पर कहते हैं कि खेत छोड़ दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
इधर हम शिकायत करते रहे और उधर रातों-रात हमारी जमीन पर पेड़ लगा दिये गये. उधर, मंत्री के ससुर ने भी डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर लगे कीमती पेड़ों को चोरी-छिपे काटकर बेचा जा रहा है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मामले में भी डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं.
बिकरू में चर्चित रहे अकाउंटेंट की भी शिकायत की
माखनपुरवा गांव की शांति देवी ने पट्टे की जमीन की पैमाइश कराने से इंकार करने पर लेखपाल ऋषभ दुबे के खिलाफ शिकायत की। संजती बादशाहपुर में सरकारी जमीन पर लेखपाल द्वारा लगाई गई गलत रिपोर्ट पर डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। छह शिकायतों का निस्तारण कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए।