Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह भारी हंगामा देखने को मिला। तुर्कमान गेट इलाके में अवैध निर्माण हटाने गई एमसीडी (MCD) टीम पर अचानक पथराव हो गया। यह घटना दिल्ली न्यूज की सुर्खियों में बनी हुई है। हाईकोर्ट के आदेश पर फैज-ए-इलाही मस्जिद और रामलीला मैदान के पास यह कार्रवाई चल रही थी। भीड़ के हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।
रात के अंधेरे में शुरू हुई कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था। प्रशासन का लक्ष्य सूरज निकलने से पहले अभियान पूरा करने का था। लेकिन तभी वहां मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ दिया। उन्होंने अचानक पुलिस और एमसीडी की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में मौके पर तैनात 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। दिल्ली न्यूज अपडेट के मुताबिक, पुलिस को भीड़ को पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
सीसीटीवी से होगी पत्थरबाजों की पहचान
डीसीपी निधिन वलसन ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमसीडी हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है। रात करीब 1 बजे जब तोड़फोड़ शुरू हुई तो पुलिस पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने संयम बरता और हालात को बिगड़ने नहीं दिया। अब सीसीटीवी और बॉडी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के लिए बनाए गए 9 जोन
आईपीएस मधुर वर्मा के मुताबिक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे इलाके को 9 जोन में बांटा गया था। हर जोन की निगरानी बड़े अधिकारी कर रहे थे। कार्रवाई से पहले अमन कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ कई दौर की बैठकें भी हुई थीं। दिल्ली न्यूज के अनुसार, फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। एमसीडी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
