11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

Meta lay Off: छंटनी का दूसरा राउंड, अब की बार 1500 लोग हो जाएंगे बेरोजगार

Meta layoff 2023: नया साल शुरू होने के बाद शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन छंटनी से जुड़ी खबर सामने नहीं आई हो, आए दिन कोई ना कोई कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा रही है.

इस हफ्ते के शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि मेटा जल्द एक बार फिर से छंटनी का दूसरा राउंड शुरू कर 10 हजार लोगों को बर्खास्त करने वाली है, अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसका आगाज हो चुका है.

इस मामले से परिचित कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि मेटा प्लेटफॉर्म (Meta Platforms Inc.) ने नौकरी में कटौती करना शुरू कर दिया है और शुरुआत में 1500 कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है. अब सवाल यहां ये उठता है कि आखिर इस बार सबसे पहले किस डिपार्टमेंट के लोगों पर छंटनी की तलवार लटक रही है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मेटा शुरुआत में जिन 1500 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है उनमें रिक्रूटिंग और ह्यूमन रिसोर्स (HR) से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों के साथ एक इंटरनल मीटिंग के दौरान कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओमार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कर्मचारियों से कहा था कि छंटनी और रिस्ट्रक्चरिंग से जुड़ी ये स्थिति अगले कई सालों तक ऐसे ही चल सकती है.

याद दिला दें कि हाल ही में 14 मार्च 2023 को मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि मेटा ने लगभग 10 हजार कर्मचारियों को निकालने और 5 हजार ओपन रोल्स को समाप्त करने की योजना बनाई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि कंपनी के इस फैसले से प्रभावित होने वाले सभी लोगों को अभी तक सूचित नहीं किया गया है.

उदाहरण के लिए, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में छंटनी अप्रैल के लिए निर्धारित है. याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था जो कंपनी के कुल स्टॉफ का 13 फीसदी था.

जुकरबर्ग ने हाल ही में कर्मचारियों से कहा कि नवंबर में हुई कटौती परफॉर्मेंस से जुड़ी थी, लेकिन अब होने वाली छंटनी वित्तीय स्थितियों और प्रोडक्ट से जुड़ी प्राथमिकताओं को देखते हुए की जा रही है. बता दें कि अभी मेटा के प्रवक्ता ने छंटनी पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: