29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

22 मई को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक, मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे अहम मुद्दे

Click to Open

Published on:

Hamirpur News: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक जिला प्रधान दरसोक सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एनजीओ भवन हमीरपुर में 22 मई सोमवार को 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कर्मचारियों के अहम मसले उठेंगे और उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष लाकर सभी को हल करवाया जाएगा।

Click to Open

इस बैठक में सभी खंडों के प्रधान, महासचिव व कार्यकारिणी के पदाधिकारी भाग लेंगे। सभी अध्यक्षों व महासचिवों को इस बैठक में रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कर्मचारियों को आने वाली सभी समस्याओं का निपटारा करवाया जाएगा।

कार्यकारिणी का होगा विस्तार

बैठक में हमीरपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। कार्यकारिणी में जिन कर्मचारियों को स्थान दिया जाएगा उन्हें भी बैठक में साथ लाएं। शहरी इकाई प्रधान व महासचिव इस बैठक को सुचारू बनाने के लिए जुट गए हैं।

समस्याओं को हल करवाने के लिए बुलाई गई बैठक

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री सोमनाथ जगोता ने बताया कि यह बैठक कर्मचारियों की समस्याओं को हल करवाने के लिए बुलाई गई हैं। इस बैठक में कर्मचारियों के लिए ओपीएस व अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। समस्याओं के समाधान के लिए इस बैठक में मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने भी इन समस्याओं की चर्चा की जाएगी।

मधुमक्खी पालकों को बांटे किसान क्रेडिट कार्ड

अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस के उपलक्ष्य पर नाबार्ड के हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में ऋण कैंपों का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य पर जिला हमीरपुर का ऋण कैंप धनेटा स्थित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सतपाल चौधरी और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जीवन कुमार ने लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के स्वीकृति पत्र वितरित किए। किसानों के लिए ये खास दिन रहा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open