11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

मेरठ: पुलिस के छापे में होटल के कमरों से पकड़े गए कई प्रेमी जोड़े, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगे गंभीर आरोप

Uttar Pradesh News: मेरठ में कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर खिर्वा रोड स्थित होटल पर छापा मारा. इससे होटल में भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने होटल से कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा. इनमें से पुलिस एक जोड़े को थाने लेकर भी पहुंची.

जब पुलिस छापेमारी के लिए होटल पहुंची थी तो वहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी आ पहुंचे और उन्होंने होटल के बाहर काफी हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के युवक हिंदू समाज की युवतियों को बहलाकर गलत गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी गतिविधियां बंद करवाई जाएं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि खिर्वा रोड स्थित एक होटल में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े आते हैं. जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची और वहां से कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा. पुलिस एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने भी लेकर आई. इसके बाद दोनों के परिजनों को थाने में भी बुलाया गया.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां पर कई दिनों से ऐसे ही काम चल रहा था. उनका आरोप है कि यहां लड़कियों से देह व्यापार भी करवाया जाता है. उनको सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

वहीं, इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि हिरासत में लिए गए मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के परिजनों को थाने में बुलाया गया. जिसके बाद दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. लेकिन मामले की जांच अभी जारी है. पता लगाया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद ने जो आरोप लगाए हैं वे सही हैं या नहीं. होटल वालों से भी पूछताछ जारी है.

Latest news
Related news