सोमवार, जनवरी 12, 2026
10.4 C
London

मेरठ कपसाड़ कांड: ‘वो मेरी गर्लफ्रेंड है’, कोर्ट में पारस के खुलासे से हड़कंप, दलित मां की मौत पर कही ये बात

Uttar Pradesh News: मेरठ के चर्चित कपसाड़ कांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है। पूरे यूपी न्यूज में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के मामले में आरोपी पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी पक्ष ने जो दावे किए, उसने सबको हैरान कर दिया है। वकीलों का कहना है कि यह अपहरण नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है।

वकील का दावा: ढाई साल से था रिलेशनशिप

कोर्ट में पेशी के बाद पारस के वकीलों ने मीडिया के सामने बड़े खुलासे किए। वकील बलराम सोम और विक्रांत गोस्वामी ने बताया कि पारस और युवती एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच पिछले ढाई-तीन साल से गहरा रिश्ता था। आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसने लड़की का अपहरण नहीं किया था। युवती अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। इस खुलासे ने यूपी न्यूज की सुर्खियों को बदल दिया है। पारस ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि वह काफी दबाव में है।

यह भी पढ़ें:  हत्या संदेह: हमीरपुर में घर के अंदर मिला 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव सड़ा-गला मिला, पूरे इलाके में मची सनसनी

मां की मौत को बताया एक्सीडेंट

महिला की हत्या के सवाल पर आरोपी ने कोर्ट में अपनी सफाई दी है। पारस ने दावा किया कि महिला की जान जानबूझकर नहीं ली गई। उसने बताया कि मौके पर छीना-झपटी हुई थी। इसी दौरान गलती से धारदार हथियार (बलकटी) महिला को लग गया। इस चोट के कारण ही उनकी मौत हो गई। वकीलों के सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने भी कोर्ट में यही बात दोहराई है। लड़की ने कथित तौर पर माना है कि लड़के ने उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया है।

पुलिस का एक्शन और SSP का बयान

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात के 60 घंटे के भीतर पुलिस ने केस सुलझा लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और युवती को सुरक्षित बरामद किया गया। इसके लिए 10 टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने 4 राज्यों के 7 जिलों में छापेमारी की थी। इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से दोनों को ट्रैक किया गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: बलात्कार के मामले में आरोपी को 15 वर्ष कैद और 5.11 लाख जुर्माने की सजा

रेप की धाराओं पर संशय

परिजनों ने आरोपी पर रेप का आरोप लगाया है। इस पर एसएसपी ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटा रही है। युवती का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। कोर्ट में धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट और युवती के बयानों के आधार पर ही आगे की धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष होगी और सच्चाई सबके सामने आएगी। फिलहाल यह मामला यूपी न्यूज में सबसे ज्यादा पढ़ा जा रहा है।

Hot this week

नितीश भारद्वाज: जुड़वा बेटियां पापा कहने से कतराती हैं, पूर्व पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Entertainment News: टेलीविजन के सुपरहिट शो महाभारत में श्रीकृष्ण...

Related News

Popular Categories