शनिवार, जनवरी 10, 2026
1.8 C
London

हिमाचल में एमबीबीएस छात्रों पर गिरी गाज, 240 स्टूडेंट्स सस्पेंड, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर है। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है। कॉलेज ने 240 एमबीबीएस छात्रों को सात दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। ये सभी छात्र दिसंबर में हुई परीक्षाओं के दौरान बिना बताए छुट्टी पर चले गए थे। अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद कॉलेज ने यह सख्त कदम उठाया है।

छात्रों पर लगा कई साल का बैन

कॉलेज प्रशासन का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव को भी सस्पेंड कर दिया है। सजा के तौर पर 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र अब स्पोर्ट्स या किसी अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं, 2025 बैच के छात्रों पर यह पाबंदी साल 2028 तक रहेगी। इसके अलावा स्टूडेंट एसोसिएशन को भी एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। क्लास रिप्रेजेंटेटिव अब चार साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें:  भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन: दो बड़े पुलों के निर्माण का काम शुरू, 30 महीने में पूरा होगा कॉन्ट्रैक्ट

जरूरी परीक्षा छोड़ छुट्टी पर थे छात्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। यह यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा नहीं थी, लेकिन एनएमसी के नियमों के अनुसार यह सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए अनिवार्य थी। इसके बावजूद 2021 और 2025 बैच के छात्र परीक्षा देने के बजाय छुट्टी पर चले गए। इस लापरवाही को देखते हुए ही प्रबंधन ने यह कड़ा निर्णय लिया है।

छुट्टियों पर भी चलेगी कैंची

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति की सिफारिश पर ही 240 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को निलंबित किया गया है। सजा के तौर पर 2025 बैच के छात्रों का अवकाश अब उनकी जमा छुट्टियों से काटा जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  वन अतिक्रमण: शांता कुमार ने सेब पेड़ों की कटाई पर जताई आपत्ति, कहा, मामला केवल अवैध कब्जा हटाने का

Hot this week

Related News

Popular Categories