Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज 70 वर्ष की हो गई हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर विरोधियों पर जमकर हमला बोला। मायावती ने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी के आगे झुकने वाली नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनेगी। पार्टी कार्यकर्ता आज के दिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में सादगी से मना रहे हैं।
योजनाओं को लेकर सरकार पर वार
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा सरकारों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें उनकी योजनाओं की नकल कर रही हैं। वे केवल नाम बदलकर वाहवाही लूटने में लगी हैं। बसपा प्रमुख ने दावा किया कि उनकी सरकार ने योजनाओं को जमीन पर उतारा था। उन्होंने दलित महापुरुषों के सम्मान में पार्क और मूर्तियां बनवाईं। मायावती ने कहा कि आज दूसरी पार्टियां भी वही रास्ता अपना रही हैं।
अंतिम सांस तक संघर्ष का वादा
बसपा अध्यक्ष ने अपने समर्थकों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक वह स्वस्थ और जिंदा हैं, संघर्ष जारी रहेगा। वह दलितों के हक के लिए लड़ती रहेंगी। उन्होंने कांशीराम की दी हुई जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। मायावती ने कहा कि विरोधियों के मुंह में राम और बगल में छुरी है। वह किसी के दबाव में नहीं आएंगी और न ही किसी के सामने झुकेंगी।
साजिशों का किया पर्दाफाश
मायावती ने आज अपनी किताब के 21वें संस्करण का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि इसमें विरोधियों की साजिशों का कच्चा-चिट्ठा है। कांग्रेस और बीजेपी मिलकर बसपा को कमजोर करना चाहती हैं। लेकिन वे इन कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगी। मायावती ने ब्राह्मण समाज पर हो रहे कथित जुल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने यूपी में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।
