गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

Mayawati: घर में गूंजी किलकारी, बांग्लादेश हिंसा पर आया गुस्सा, बसपा सुप्रीमो ने एक साथ दीं दो बड़ी खबरें

Share

Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया Mayawati के परिवार से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उनके भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के घर बेटी का जन्म हुआ है। इस खुशी के मौके पर Mayawati ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। हालांकि, जश्न के बीच उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता भी जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की है।

आकाश आनंद के घर आई नन्हीं परी

बसपा सुप्रीमो Mayawati ने बताया कि आकाश आनंद को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। परिवार में नए सदस्य के आने से समर्थकों में खुशी की लहर है। Mayawati ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आकाश अपनी बेटी को बुआ की तरह ही ‘बहुजन मिशन’ के लिए तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मां और बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। आकाश की इस इच्छा का बुआ ने दिल से स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: टोंग-लेन स्कूल के छात्रों से मिले, शिक्षा पर दिया जोर

बांग्लादेश हिंसा पर भड़कीं मायावती

एक तरफ परिवार में खुशी है, तो दूसरी तरफ Mayawati पड़ोसी देश के हालात से दुखी हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की है। Mayawati ने कहा कि वहां जिस तरह से लोगों के जान-माल और धर्म को निशाना बनाया जा रहा है, वह चिंताजनक है। हाल ही में वहां एक दलित युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने भारत के लोगों को गुस्से से भर दिया है।

यह भी पढ़ें:  यात्री सुरक्षा: उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों के लिए नया नियम लागू, गाड़ी पर लिखनी होगी पहचान

केंद्र सरकार से कड़े कदम की मांग

Mayawati ने केंद्र सरकार से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत में भी दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार होते हैं, लेकिन पड़ोसी देश के हालात बेहद गंभीर हैं। वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। Mayawati का मानना है कि भारत सरकार को अब बांग्लादेश के मामले में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। अगर सरकार कोई प्रभावी कदम उठाती है, तो देश की जनता पूरी तरह उनके साथ खड़ी रहेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News