28.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

शहीद अग्निवीर पंकज चौहान का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

Click to Open

Published on:

Sirmaur News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के अग्निवीर पंकज चौहान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पच्छाद उपमंडल की बागथन पंचायत के बघार पावरी गांव लाया गया. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिवंगत पंकज के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई. छोटे भाई ने मुखाग्नि दी. क्षेत्र के सैंकड़ों लोग पंकज चौहान को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. हर कोई पंकज के अचानक निधन से स्तब्ध होने के साथ-साथ गमगीन है. अंतिम विदाई में लोगों का दर्द उनके आंसू बनकर छलक रहा था.

Click to Open

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

पच्छाद उपमंडल की बागथन पंचायत के बघार पावरी गांव निवासी अग्निवीर पंकज चौहान शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बघार पावरी में पंकज चौहान का अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों के बीच इस होनहार बेटे को परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने अंतिम विदाई दी. छोटे भाई विनीत चौहान ने अग्निवीर पंकज चौहान को मुखाग्नि दी. दिवंगत पंकज को देखकर पिता सतपाल सिंह, माता रीना देवी, भाई विनीत चौहान और रिश्तेदारों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

अग्निवीर सैनिक को नाहन फर्स्ट पैरा यूनिट की टीम ने सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बता दें कि अग्निवीर पंकज चौहान का जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में साइलेंट हार्ट अटैक के चलते 2 दिन पहले निधन हो गया था. शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से उनका पार्थिव देह चंडीगढ़ पहुंचाई गई. चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से सेना के वाहन में पार्थिव देह को गांव तक पहुंचाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से पच्छाद के नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, कानूनगो सुरेश कुमार, भूतपूर्व सैनिक एकता मंच की और से लाल चंद, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, एएसआई मोती लाल ने पंकज चौहान को श्रद्धांजलि दी.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open