शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

शादी रद्द: हिमाचल में युवक ने कुंडली और विचार न मिलने पर तोड़ा रिश्ता, युवती पहुंची थाने; जानें पूरा मामला

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवती ने सुजानपुर थाने में शिकायत दर्ज की है। उसका रिश्ता कांगड़ा के युवक से तय हुआ था, लेकिन शादी से 15 दिन पहले युवक और उसके परिवार ने कुंडली और विचार न मिलने का हवाला देकर रिश्ता तोड़ दिया। युवती ने मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान की शिकायत की है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया और आरोपी पक्ष को पूछताछ के लिए बुलाया है।

शादी की तैयारियां पूरी

सुजानपुर की युवती ने बताया कि उसकी शादी कांगड़ा के आलमपुर गांव के युवक से 30 जुलाई को तय थी। युवक दिल्ली में नौकरी करता है। कई महीनों से दोनों की बातचीत और मुलाकात हो रही थी। तिलक समारोह, होटल बुकिंग और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। कपड़े और शगुन की व्यवस्था भी हो गई थी। फिर भी, युवक पक्ष ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया, जिससे युवती को गहरा आघात पहुंचा।

यह भी पढ़ें:  Shimla: कार पार्क करते समय गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, पूर्व फौजी की हुई दर्दनाक मौत

कुंडली का बहाना

युवती ने शिकायत में बताया कि युवक के परिवार ने पंडित के कहने पर रिश्ता तोड़ा। पंडित ने दावा किया कि शादी के बाद रिश्ता टूट सकता है और युवती भाग जाएगी। युवती ने कहा कि उसकी युवक से दो मुलाकातें हुईं और कई बार खुलकर बात हुई, लेकिन युवक ने कभी शादी से इनकार नहीं किया। फिर भी, कुंडली न मिलने का हवाला देकर रिश्ता अचानक खत्म कर दिया गया।

परिवार की असहमति

शिकायत के अनुसार, युवक के माता-पिता शुरू से ही इस शादी के खिलाफ थे। उन्होंने बार-बार रुकावटें डालीं। युवक ने भी बाद में शादी से मना कर दिया, लेकिन बताया कि उसके पिता जबरदस्ती शादी करवाना चाहते थे। आखिरकार, परिवार और युवक ने मिलकर रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया। सुजानपुर पुलिस ने आरोपी परिवार को दो दिन बाद पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार पर उठे सवाल, ऊना में अवैध कटान पर भी लिया संज्ञान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News